Search
Close this search box.

कचरा मांगकर दिया स्वच्छता का संदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

शहपुरा।  आज रविवार को प्रातः 7 बजे मैया अभियान के सदस्यों एवं जे.एन के वी कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी के संयुक्त प्रयास से "#स्वच्छता_ही_सेवा_2024" अभियान अंतर्गत नर्मदा तट इमली कुटी में वृहद स्तर पर साफ़ सफाई की गई। ईमली कुटी स्टॉप डेम एवं घाट परिसर में फैली गंदगी, गोबर, काँच की बोतल, गंदे कपड़े एवं प्लास्टिक को उठाया गया। नर्मदा घाट को पानी से धोकर सफाई की गई। मैया अभियान के सदस्यों एवं जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के प्रशिक्षु छात्रों द्वारा इमली कुटी वार्ड में नर्मदा तट पर निवासरत झुग्गी बस्तियां में जाकर अपने परिवेश की स्वच्छता पर ध्यान देने का आग्रह किया गया। इस दौरान सदस्यों द्वारा कचरे की भीख मांग कर "स्वच्छता ही सेवा" व "स्वच्छता ही संस्कार " के नारों के साथ सभी को प्रेरित किया गया। मैया अभियान की सभी सदस्यों द्वारा झुग्गी बस्तियों में जाकर निवासरत लोगों को नर्मदा तट की स्वच्छता एवं साफ सफाई पर ध्यान देने का आग्रह किया गया। रविवार को आयोजित इस स्वच्छता अभियान में कृषि विज्ञान केंद्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ पी. एल. अम्बुलकर, स्वच्छता अभियान की नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ रेणु पाठक, नेहरू युवा केन्द्र से आर पी कुशवाहा, आयुष अधिकारी डॉ संतोष परस्ते, उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी शिक्षक जितेंद्र दीक्षित, वरिष्ठ शिक्षक शाहिद खान, डॉ श्वेता मसराम, पशु क्षेत्र अधिकारी गणेश गवले, प्रयास कोचिंग मनोज चौकसे, रक्त देव दूत से भागवत यादव, प्राचार्य राम विशाल मिथलेश, ब्रजभान पटले, यथार्त यादव, संतोष परमार, अवध गोहिया, संस्कार झारिया, विजय रजक, महेंद्र उचेहरा एवं छात्रों ने श्रमदान किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!