Search
Close this search box.

कृषियंत्र हेतु पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29/09/2024

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।  कृषक कम लागत में फसलों की खेती कर सके इस हेतु सरकार द्वारा कृषि यंत्रीकरण अंतर्गत विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है। कृषि यंत्र प्राप्त करने हेतु कृषक 19 सितम्बर 2024 दोपहर 12 बजे से 29 सितम्बर 2024 तक कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर, स्वचालित रीपर कम बाइंडर, रोटोकल्टीवेटर, विनोविंग फेन (ट्रेक्टर / मोटर ऑपरेटेड), रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित), मल्टीक्रॉप थ्रेशर / एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम), हैप्पी सीडर/सुपर सीडर एवं श्रेडर / मल्चर के आवेदन ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 30 सितम्बर 2024 को लॉटरी सम्पादित की जाएगी। आवेदन के साथ कृषक को स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सहायक कृषि यंत्री जिला डिण्डौरी के नाम से बनवाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर, स्वचालित रीपर कम बाइंडर, रोटोकल्टीवेटर, रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित), मल्टीक्रॉप थ्रेशर / एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेडर, हैप्पी सीडर/सुपर सीडर, श्रेडर / मल्वर हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)। कृषि यंत्र विनोविंग फैन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) हेतु राशि रू. 2000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)। अतः कृषकों से अपील किया गया है कि कृषि यंत्र प्राप्त करने हेतु ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर अधिक से अधिक आवेदन करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!