Post Views: 582
नई दिल्ली 16/09/2024 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर आज आयोजित महत्वपूर्ण बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल के साथ वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल रहे।
बैठक का मुख्य एजेंडा दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करना था। इससे पहले, केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। आज शाम आम आदमी पार्टी के संसदीय दल की एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जा सकता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अगले दो दिनों में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का फैसला लिया जाएगा
