Search
Close this search box.

राशन दुकान माडागौर के विक्रेता पर 316 (5) के तहत मामला दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।  जनपद पंचायत समनापुर के तहत वन समिति माडागौर द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान माडागौर के विक्रेता शिवराम वनवासी के खिलाफ आज समनापुर थाने में राशन दुकान से प्रदान कि जाने वाली खाद्यान्न सामग्री की हेर फेर कर अवैध लाभ अर्जित करने एवं पात्र उपभोक्ताओं को राशन सामग्री से वंचित रखने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी  नितिन जायसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देशन पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 316(5) एवं EC एक्ट की धारा 3/7 के तहत एफ आई आर दर्ज (प्रकरण क्रमांक 0410) आज 25 सितम्बर 2024 को दर्ज करायी गयी।

विदित हो कि विक्रेता शिवराम वनवासी के द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान माडागौर से पात्र उपभोक्ताओ को शासन द्वारा प्रद्दत खाद्यान्न सामग्री 45.49 क्विंटल गेहू 214.42 क्विंटल चावल, 34 किलो मूंग, 50 किलो नमक तथा 60 किलो शक्कर एवं 310 लीटर केरोसिन का वितरण पात्र उपभोक्ताओं को न कर अपनी मनमर्जी से अफरा तफरी कर अवैध लाभ अर्जित किया गया है। हेर फेर की गई उक्त खाद्यान्न सामग्री की बाजार मूल्य अनुसार कुल राशि 1041276/- रूपये होती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!