Search
Close this search box.

196 पाव देशी लाल मसाला शऱाब पकड़ाई  ,स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा अवैध शराब जप्त कर की गई कार्यवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


स्लीमनाबाद।  पुलिस अधीक्षक कटनी  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद  अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पेट्रोलिंग की जा रही है जिसमें कार्यवाही के दौरान मुखवीर सूचना पर विभिन्‍न स्‍थानो में नैगमा, लखनवारा, गुदरी में दबिश देकर क्रमशः। 01. धर्मेन्‍द्र पिता रामचरण सोनकर उम्र 29 वर्ष नि गुदरी , 02. हीरालाल पिता विश्‍नु यादव उम्र 47 वर्ष नि नैंगवा, 03. सुनील पिता कृष्‍ण कुमार जायसवाल उम्र 30 वर्ष नि लखनवारा एवं 04. अभिषेक सोनकर पिता रूपलाल सोनकर उम्र 20 वर्ष नि गुदरी से कुल 196 पाव देशी लाल मसाला शऱाब एवं देशी प्‍लेन शराब कीमती 19600 रूपये की शराब बेचने की फिराक में रखे हुए पकड़ी गयी जिनके के विरूद्ध पृथक – पृथक धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया । अवैध शराब पकड़ने मे उल्लेखनीय भूमिका - थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, उनि. काशीराम झारिया, सउनि केशव दुबे ,प्र.आर. 699 अंजनी मिश्रा , प्रआर 37 अंकित दुबे, आर 138 सोने सिंह, आर 359 रोहित पाटकर, आर. 691 दुर्गेश विश्‍वकर्मा एवं आर 218 अभिषे‍क सिंह राजावत की रही ।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!