Search
Close this search box.

समय बीता पर नही मिला पानी ,जल जीवन मिशन के निर्माण एजेंसी की भारी लापरवाही लेटलतीफ़ और उदासीन रवैये से आम जन त्रस्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिण्डौरी।  जिले के विकास खंड डिण्डौरी के ग्राम पंचायत अझवार में जल जीवन मिशन के निर्माण एजेंसी के लापरवाही और लेटलतीफ़ रवैये से आमजन त्रस्त हो चुके हैं। पूर्व में विकास यात्रा के दौरान करोडो़ की लागत से जल जीवन मिशन का शुभारंभ दिनांक 7/2/2023को संबधित विभाग के अधिकारी एवं ग्राम के वरिष्ठ जनों के समक्ष किया गया था। कुछ दिनों तक पाईप विस्तारीकरण,एवं पानी टंकी का निर्माण कार्य संबंधित ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा था। पर लगभग छह सात माह से कार्य पूरी तरह से बंद पड़ा है। आस पास के ग्रामों में दूसरे ठेकेदारों के द्वारा कार्य पूर्ण कर दिया गया। और आम जन को पानी भी मिलने लगा। पर यहाँ पर ना तो ठेकेदार के द्वारा पाईप विस्तारीकरण का कार्य ही पूरा किया गया। अपितु टंकी निर्माण का कार्य भी अधूरा पड़ा है। लापरवाही इस कदर है कि जल जीवन मिशन के पाईप नालों में तैर रहे हैं। और टंकी निर्माण में लगे सरिया जंग खा रहे हैं।

टंकी निर्माण के लिए रखा मटेरियल भी धूल मिट्टी मिलकर बर्बाद हो रहा है। वैसे भी अझवार ग्राम हर वर्ष ग्रीष्मकालीन जल संकट से जूझता रहा है। हर वर्ष पेयजल परिवहन कर आपूर्ति की जाती है। संबंधित विभाग के अधिकारी भी सब कुछ जान कर भी अनजान बने बैठे हैं जल जीवन मिशन से लोगों को काफी उम्मीद बनी थी पर संबंधित ठेकेदार और विभागीय लोग आम आदमी की उम्मीदों पर पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!