Search
Close this search box.

संभागायुक्त  अभय वर्मा ने बडझर आदिवासी बालक आश्रम का किया औचक निरीक्षण,मूलभूत सुविधाओं के संबंध में उपस्थित बच्चों से की चर्चा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी। संभागायुक्त  अभय वर्मा ने बडझर आदिवासी बालक आश्रम का औचक निरीक्षण कर बालक आश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संभाग आयुक्त  अभय वर्मा ने बालक आश्रम के अधीक्षक से उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं से जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि आश्रम में कुल 39 बच्चें हैं, बच्चों को मीनू आधारित नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग भोजन व्यवस्था की जाती है। आयुक्त श्री वर्मा ने रसोई घर का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल एवं भोजन गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने रसोई घर में कार्यरत रसोईयों से उक्त संबंध में जानकारी ली। आयुक्त श्री वर्मा ने बालकों के कक्षों का निरीक्षण किया, जिसमें मच्छरदानी, स्वच्छता, बिजली व्यवस्था सहित मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधीक्षक को कमरों के लिए उचित बिजली व्यवस्था एवं रोशनी के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं के संबंध में उपस्थित बच्चों से भी चर्चा कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। आयुक्त श्री वर्मा ने अधीक्षक को शीत ऋतु के मद्देनजर बच्चों को स्वेटर, आदि सुविधाओं के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों से भी चर्चा कर संबंधित विषय के बारे में जानकारी ली।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!