Search
Close this search box.

मानिकपुर में ऑनलाइन ऑफलाइन सट्टे का बाजार, नाबालिग बच्चे भी चपेट में ,लोगो के घर हो रहे बर्बाद ,अन्य व्यवसाय का आड़ ले खिला रहे सट्टा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। मानिकपुर क्षेत्र में इन दिनों ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी का बाजार जोर पकड़ रहा है। सट्टा कारोबारियों ने अन्य व्यापार की आड़ में अवैध गतिविधियों को तेजी से बढ़ावा दिया है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में एक व्यापारी सादी विवाह के व्यापार की आड़ में सट्टेबाजी का संचालन कर रहा है इन गतिविधियों के चलते न केवल स्थानीय युवक बल्कि नाबालिग बच्चे भी इस अवैध कारोबार की चपेट में आ रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सट्टेबाजी के कारण कई परिवार आर्थिक और सामाजिक संकट का सामना कर रहे हैं। बच्चों के भविष्य पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। बावजूद इसके, पुलिस की उदासीनता ने क्षेत्रवासियों को निराश किया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस इन गतिविधियों को अनदेखा कर रही है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से सट्टेबाजी पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही, स्थानीय सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे पर जनजागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!