Search
Close this search box.

‘ जादू नहीं विज्ञान है’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न,प्रतिभागियों को विज्ञान की महत्ता बताई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।   सुदूर ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों में जादू टोने का अंधविश्वास दूर करने एवं विज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम “जादू नहीं विज्ञान है, समझना- समझना आसान है” का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रयपुरा में आयोजित किया गया। जिसमें डिंडोरी जिले के समस्त सातों विकासखंड के स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्राचार्य ए.के. जैन एवं विशिष्ट अतिथि प्रशांत कुमार साहू उच्च.मा.शिक्षक तथा शिक्षक स्टाफ के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अर्चन करके की गई। इसके पश्चात सभी विकासखंडों के चयनित विद्यार्थियों के द्वारा निश्चित क्रम में अपने-अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इन प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों के द्वारा मंत्र शक्ति द्वारा भूत बुलाना, हाथ काट कर खून निकलना, मंत्रों के द्वारा नारियल में आग लगाना, मंत्र शक्ति से पानी में आग लगाना, नींबू काटकर खून निकलना, मंत्र द्वारा पानी का रंग बार-बार बदलना शामिल है।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ए.के जैन के द्वारा प्रतिभागियों को विज्ञान की महत्ता बताते हुए उनसे आग्रह किया गया कि सभी विद्यार्थी अपने-अपने गांव में इस बात का प्रचार प्रसार करें कि जादू टोना के चक्कर में कोई भी ग्रामीण न पड़े। इसके उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा परिणाम की घोषणा की गई जिसमें प्रथम स्थान विकासखंड करंजिया (शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजिया) द्वितीय स्थान विकासखंड शहपुरा (शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा मॉडल विद्यालय शहपुरा, शा.उ.मा.वि. बरगांव) एवं तृतीय स्थान विकासखंड डिंडोरी (शा. उ. मा. वि. रयपुरा एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी) को प्राप्त हुआ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!