Search
Close this search box.

कलेक्टर  हर्ष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर  बैद्यनाथ वासनिक सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।


कलेक्टर  हर्ष सिंह ने राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण, नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, नक्शे में बटांकन, पीएम किसान, आधार लिंकिंग, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना की विस्तार से समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि वर्तमान में बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती, सीमांकन,परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन लक्ष्य प्राप्त कर लिए गए हैं तथा लंबित प्रकरणों पर सतत रूप से कार्य जारी है। कलेक्टर श्री सिंह ने बटांकन, आरओआर खसरे की लिंकिंग एवं फार्मर रजिस्ट्री में दिए गए लक्ष्यों को गंभीरता से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने तत्संबंध में तहसीलवार सभी तहसीलदारों से प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पटवारियों की नियमित बैठक लेकर उन्हें प्रतिदिन के अनुसार लक्ष्य दें और सतत मॉनीटरिंग करें। समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने कार्यक्षेत्र में जाकर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन लक्ष्य बनाकर सतत कार्य करें। ऐसे अधिकारी या कर्मचारी जिनके क्षेत्र में कार्य र्प्रगति अपेक्षाकृत नहीं है, ऐसे संबंधित अधिकारियों को नोटिस देकर आगामी कार्यवाही के लिए प्रस्ताव दें। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करें।
कलेक्टर सिंह ने आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरण, सीएम हेल्पलाईन, शासकीय भूमि आवंटन के प्रकरण, अतिक्रमण हटाने की जानकारी सहित अन्य राजस्व मामलों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रकरण अधिक लंबित न हों, इसके लिए प्राथमिकता से कार्य करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!