डिंडौरी : कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, सहायक आयुक्त सहकारिता सुश्री शानू चौधरी सहित सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधक, सहकारिता निरीक्षक, समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने सहकारिता विभाग के संचालित कार्यां एवं धान उर्पाजन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कृषि क्षेत्र में दिये जाने वाले टर्म लोन, अमानत संग्रहण, रबी ऋण वितरण, मांग वसूली की स्थिति, सोसायटियों के कम्प्यूटरीकरण के संबंध में शाखावार जानकारी ली। कृषि टर्म लोन के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने एक माह में लक्ष्य पूर्ति करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि टर्म लोन के लक्ष्य पूरे नहीं होने पर संबंधितों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सहकारिता निरीक्षक और ऑडिटरों को प्रतिदिन धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
खबर 02
अवैध रूप से धान विक्रय करते पाये जाने पर धान को किया गया जब्त

डिंडौरी : 16 जनवरी, 2025
एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा के नेतृत्व में राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 15 जनवरी को रात्रि में एसआरएल गोदाम शहपुरा के धान खरीदी केन्द्र में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तुलसीराम साहू द्वारा विक्रय हेतु लाई गई धान की गुणवत्ता ठीक नहीं पायी गई इस प्रकार अवैध रूप से धान विक्रय करते पाये जाने पर धान को जब्त कर गोदाम मालिक को सौंप दिया गया। उक्त अवैध धान के 50 बोरे जब्त किये गए, जिसका वजन 21.36 क्विंटल पाया गया। एसडीएम श्री वर्मा के निर्देशन में मौके पर पंचनामा तैयार कर अग्रिम कार्यवाही के निर्देशित किया। इस दौरान तहसीलदार शहपुरा पुष्पेन्द्र पेन्द्रे, नायब तहसीलदार शहपुरा शैलेष गौर, सहायक खाद्य अधिकारी जयंत असराटी उपस्थित रहे।
