Search
Close this search box.

घरेलू उपयोग के एलपीजी सिलेंडरों का व्यावसायिक रूप से दुरूपयोग किए जाने पर तीन प्रतिष्ठान पर की गई कार्यवाही,  पूरे जिले में लगातार होनी चाहिये कार्यवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 27 जनवरी, 2025
आज सोमवार को घरेलू उपयोग के एलपीजी सिलेंडरों के व्यावसायिक रूप से दुरुपयोग किए जाने पर सहायक आपूर्ति अधिकारी  शमीम खान, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी  आकाश तुरकर ने नकुल समोसा भंडार पुरानी डिण्डोरी से 4 नग ,गोलू ढाबा अमरकंटक रोड डिण्डोरी से 3 नग तथा यादव ढाबा जबलपुर रोड डिण्डोरी से 1 नग प्राप्त कर तीनों प्रतिष्ठानों से कुल 8 नग घरेलू उपयोग के लाल रंग के एलपीजी गैस सिलेंडर को जब्त कर डिंडौरी इंडेन गैस एजेंसी की सुपुर्द किया, साथ ही तीनो प्रतिष्ठान स्वामी के विरुद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनिमय आदेश 2000 के प्रावधानों के उल्लंघन का प्रकरण तैयार कर जाँच में लिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!