Search
Close this search box.

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विक्रमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर दो डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डोरी।  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विक्रमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, ओपीडी,दवाई उपलब्धता, दवाई वितरण, प्रसव कक्ष, पीएनसी वार्ड की स्थिति सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान केंद्र में ओपीडी एवं पंजीयन काउंटर बिना स्वीकृत अनुमति के बंद पाए गये, साथ ही मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रकाश सिंह ठाकुर बिना स्वीकृत अवकाश के केंद्र से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने मेडिकल ऑफिसर के अनाधिकृत अनुपस्थिति के तहत कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया, उन्होंने तत्सबंध में बीएमओ विक्रमपुर डॉ कमलेश राज को भी कारण बताओ नोटिस देने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर से केंद्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली, उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की फोटोयुक्त जानकारी पटल लगाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर अन्य अधिकारी मौजूद थे।

????कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर दो डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रमेश मरावी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमपुर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश ठाकुर और मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश राज को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जारी आदेश में उल्लेखित है कि 12 फरवरी 2024 को कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश ठाकुर और मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीमती कमलेश राज बैगर सूचना के अनुपस्थित पाए गए। उक्त चिकित्सा अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क करने पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की जा रही उपरोक्तानुसार लापरवाहियों के चलते कारण बताओ नोटिस जारी कर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 07 के तहत इनके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई और नोटिस प्राप्ति के तत्काल उपरांत स्पष्टीकरण तर्कसंगत साक्ष्यों के साथ इस कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अन्यथा की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही को जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!