डिंडोरी:बुधवार की सुबह वार्ड नंबर 02 में एक दुकानदार सुबह सो कर उठा ,और बिजली विभाग से आए मैसेज को देखकर पसीना पसीना हो गया। आटा चक्की की दुकान के एक महीने का का बिल 21 लाख 80 हजार 8 14 रुपए आ गया।जब अधिकारियों ने सांत्वना दी ,तब उसने राहत की सांस ली।
छोटी आटा चक्की और किराने की दुकान चलाता है दुकानदार
इमली कुटी मोहल्ले में सुनील धूमकेती अपनी पत्नी प्रीति और बच्चों के साथ रहता है।पिछले साल ही उसने किराने की दुकान के साथ आटा चक्की और मसाला पीसने की दुकान खोली है।उसके लिए अलग से कर्मशियल मीटर भी लगवा रखा है।पिछले महीने लगभग 16 सौ रुपए का बिजली बिल आया था।सुनील धूमकेती ने बताया कि आज सुबह लगभग सात बजे सो कर उठा ,तो मोबाइल में मैसेज आया ।मैने जैसे ही बिजली विभाग का मैसेज देखा तो मेरे तो हाथ पाव फूल गए।इतना सारा बिजली बिल तो अपनी दुकान ,घर बेचकर भी नहीं चुका सकता।पिछले महीने ही मैने बिजली विभाग में मीटर रीडिंग सही न आने की शिकायत की थी।और मीटर बदलने का निवेदन किया था।
एम डी दर्ज करने में हुई गलती,हो जाएगा सुधार
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर अनिल ठाकुर ने बताया कि सुनील धूमकेती के बिजली बिल की जानकारी मुझे भी आज सुबह मिल गई है।आज छुट्टी है मीटर की रीडिंग 3.4 होनी चाहिए थी।आपरेटर ने उसे 34 सौ 10 कर दी ।इस वजह से इतना बिजली बिल आ गया है।कल वर्किंग दिवस पर सुधार करा दिया जाएगा।हालांकि इस तरह का ये पहला मामला सामने आया है।
