Search
Close this search box.

65 सिविल डिफेंस वॉलेंटियर को आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 27 मई, 2025
भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों तथा महानिदेशक होमगार्ड्स एवं जिला कंट्रोलर सिविल डिफेंस के आदेशों के तहत आज डिंडौरी जिले में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम डिंडौरी स्थित होमगार्ड लाइन में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 65 नए सिविल डिफेंस वॉलेंटियर ने भाग लिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य वॉलेंटियर को आपातकालीन परिस्थितियों में राहत एवं बचाव कार्यों हेतु तैयार करना था। एसडीईआरएफ (State Disaster Emergency Response Force) की टीम द्वारा वॉलेंटियर को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के दौरान वॉलेंटियर को हवाई हमले की स्थिति में दिए जाने वाले यलो, रेड एवं ग्रीन सिग्नल व सायरन की पहचान एवं उनका महत्व समझाया गया। साथ ही ब्लैकआउट की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों, नागरिक सुरक्षा की 12 प्रमुख सेवाओं, घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की तकनीक, आग बुझाने के उपाय, प्राथमिक उपचार, रक्तस्राव रोकने की विधि, तथा ऊंची इमारतों से घायलों को सुरक्षित नीचे लाने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के अंत में वॉलेंटियर को यह भी समझाया गया कि वे अपने परिवार, गांव, ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा में जाकर इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का प्रसार करें, ताकि नागरिकों में आपदा के प्रति जागरूकता और सतर्कता बढ़ाई जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!