Search
Close this search box.

पुलिया और सड़क का निर्माण वर्ष 2010-11 में जनजातीय विकास विभाग, जिला डिंडोरी के तहत्  हुआ था निर्माण  ,घटिया निर्माण की पोल खोलती पुलिया  बारिश में बह गई ,मामला ग्राम पंचायत अमठेरा का

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी

अमठेरा के झरिया टोला गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली पुलिया 4 सितंबर 2025 की बारिश में ढह गई। पुलिया टूटने से गांव पूरी तरह से मुख्य मार्ग से कट गया है।इस क्षतिग्रस्त पुलिया से बमुश्किल दो पहिया वाहन गुजर पा रहे है साथ ही छात्र को स्कूल जाने में और मवेशी को इस क्षतिग्रस्त पुलिया के रास्ते से गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में चार पहिया वाहनों, एम्बुलेन्स की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया और सड़क का निर्माण वर्ष 2010-11 में जनजातीय विकास विभाग, जिला डिंडोरी के तहत सीसी रोड परियोजना में हुआ था। लेकिन उस समय न सिर्फ सड़क की लंबाई घटाई गई, बल्कि पुलिया का निर्माण भी बेहद घटिया सामग्री से किया गया। नींव तक नहीं खोदी गई, जिसका नतीजा आज सबके सामने है—बारिश में पुलिया बह गई।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस जगह का निरीक्षण किया जाए और पुलिया का पुनर्निर्माण कराया जाए, वरना गांव की हालत और बदतर हो जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!