Search
Close this search box.

भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने ली एसआईआर की प्रगति की समीक्षा बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिण्डौरीः
निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का कलेक्टर डिण्डौरी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एवं कलेक्टर मण्डला श्री सोमेश मिश्रा ने जिले के आदिवासी जनजाति समुदाय के द्वारा निर्मित विश्व प्रसिद्ध जी-टैग प्राप्त गोंडी चित्रकारी की प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत भेंट किया।
तत्पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी  अश्वनी कुमार मोहल, सचिव तथा  कनिष्क कुमार, अंडर सेक्रेटरी दिल्ली के डिण्डौरी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज 11 नवंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डिण्डौरी में मण्डला जिला एवं डिण्डौरी जिले की विधानसभा क्षेत्र शहपुरा 103, विधानसभा क्षेत्र डिण्डौरी 104 इसी प्रकार मण्डला जिले के विधानसभा क्षेत्र बिछिया 105, विधानसभा क्षेत्र निवास 106 एवं विधानसभा क्षेत्र मण्डला 107 विधानसभाओं में चल रहे निर्वाचन आयोग के विशेष गहन (एसआईआर) पुनरीक्षण गणना पत्रक की मतगणना, वितरण, गणना मुद्रण और गणना पत्रक की प्रगति समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने डिंडौरी जिले में निर्वाचन संबंधी चल रहीं गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए डोर-टू-डोर रजिस्टर एवं बीएलओ को कार्य में प्रगति लाने को कहा। साथ ही साथ एआरओ और एईआरओ दो दिवस के अन्दर सभी विधानसभाओं में कार्य में प्रगति के साथ दो दिवस के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डिण्डौरी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मण्डला श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिण्डौरी जेपी यादव, एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिण्डौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम निवास  सीएल वर्मा, एसडीएम बिछिया  सोनल सिदाम, एसडीएम मण्डला सुश्री सोनाली देव, एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर  वैधनाथ वासनिक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीएलओ, मास्टर ट्रेनर, पुलिस अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!