डिंडौरी : 20 नवंबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मातृ स्वास्थ्य, पूर्ण टीकाकरण, सिकल सेल स्क्रीनिंग, आयुष्मान कार्ड, टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम, पोषण पुनर्वास केंद्र, डिलीवरी अपडेट और ANC विजिट जैसे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्याम सिंगौर सहित सभी समिति के सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि ‘अनमोल’ और HMIS में ANC तथा गर्भवती महिलाओं के सभी रजिस्ट्रेशन 26 नवंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराए जाएं। करंजिया और समनापुर में 819 महिलाओं की एंट्री कम होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी बीएमओ को निर्धारित समय सीमा में अधिकतम एंट्री सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले और सत प्रतिसत लक्ष्य प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सेक्टर मीटिंग में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएं, जिससे उनकी कार्य के प्रति प्रेरणा बढ़े। साथ ही 4 ANC विजिट की गुणवत्ता में सुधार लाने पर भी बल दिया।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की जाए, जिसमें CHO, BMO और ANM की उपस्थिति अनिवार्य रहे।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री श्याम सिंगौर को निर्देशित किया कि पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों की संख्या को आगामी बैठक तक दोगुना किया जाए। टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य प्राप्ति को और बेहतर बनाने की आवश्यकता बताई।
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि टीबी स्क्रीनिंग और एक्स-रे परीक्षण का 100% लक्ष्य एक माह के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। आयुष्मान कार्ड और पीवीटीजी धरती आवा योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई और सुधार के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में बजाग करंजिया सहित जिले के सभी विकासखंडों में पंचायत-स्तरीय शिविर आयोजित किए जाएंगे, जो 2 से 3 दिनों तक संचालित होंगे। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिया कि सभी CHO और BMO को कार्य में तेजी लाने के लिए पत्र जारी करें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों के साथ संवेदनशील और अच्छा व्यवहार बनाए रखें, क्योंकि स्वास्थ्य योजनाओं की सफलता मरीजों की संतुष्टि और भरोसे पर ही आधारित है।
उक्त बैठक में सहयोगी संस्था जपाईगो द्वारा चिन्हित 50 उप स्वास्थ्य केंद्रों हेतु ‘डिजि बैग’ का वितरण कलेक्टर श्रीमती भदौरिया द्वारा किया गया। इस पहल का उद्देश्य अधिक भार वाले केंद्रों पर ANC जांच की गुणवत्ता में वृद्धि करना है। उक्त किट के माध्यम से VHND स्तर पर आधुनिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने जिले में ANC सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में जपाईगो द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना की तथा आकांक्षी ब्लॉक में सहयोग और बढ़ाने के निर्देश भी दिए।











