Search
Close this search box.

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न ,मैकेनिकल संकाय के सहायक यंत्री को नोटिस, दिसंबर में शत-प्रतिशत पूर्णता के निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 19 दिसंबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिसंबर माह में पूर्णता हेतु लक्षित 99 नल-जल योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने 99 ग्रामों में से स्रोत के अभाव के कारण 11 ग्रामों को छोड़कर शेष 88 ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की गई। लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं की कम पूर्णता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने दिसंबर माह में शत-प्रतिशत योजनाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिन ग्रामों में स्रोत के अभाव के कारण कार्य लंबित हैं, वहां शीघ्र नलकूप खनन हेतु कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मैकेनिकल), जबलपुर को निर्देशित किया।
मैकेनिकल संकाय को आवंटित ग्रामों में एक भी योजना पूर्ण न होने पर कलेक्टर ने सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (मैकेनिकल) को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सहायक यंत्री द्वारा विद्युत समस्या के कारण कार्य प्रभावित होने की जानकारी पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता से समन्वय कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मेसर्स आर. के. गुप्ता को आवंटित ग्रामों में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर जांच टीम की रिपोर्ट प्राप्त होते ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। साथ ही समस्त विभागीय एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को सतत निरीक्षण करने तथा स्थल के जीपीएस लोकेशन युक्त फोटो नियमित रूप से भेजने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने अवगत कराया कि निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की पुनः समीक्षा 20 दिसंबर 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी।
बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग  अफजल अमानुल्लाह, विभाग के समस्त सहायक यंत्री एवं उपयंत्री (सिविल एवं मैकेनिकल) उपस्थित रहे। समस्त निरीक्षणकर्ता अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!