Search
Close this search box.

दो सालो से ग्राम पंचायत ढोडा के लोगो को नहीं मिल रहा नलजल का  लाभ ,नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण,पंचायत सचिव की लापरवाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शहपुरा जनपद पंचायत शहपुरा अतंर्गत ग्राम पंचायत ढोडा करीब दो साल पहले लाखो की लागत से पानी का टंकी का निर्माण करवा कर नलकूप खनन कर पूरे ग्राम में कनेक्शन किया गया जिसके बाद लोगो को पानी मिलने की उम्मीद जगी थी परन्तू दो साल बीत जाने के बाद भी ग्रामीणो को पानी नहीं मिला है ग्रामीणो के अनुसार ग्राम में पन्द्रह सौ के करीब बोटर है व आबादी लगभग दो हजार से उपर है ग्राम में र्सिफ तीन हैण्डपंप है और उनसे पानी की आपूर्ति पूरी नहीं होने पर ग्रामीण नदी का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है ठेकेदार के द्वारा प्रारंभ में दो तीन दिन पानी सप्लाई प्रारंभ की गई थी फिर दो सालो से लगातार नलजल योजना बंद है साथ ही विभागीय अधिकारियो को भी ग्रामीण बोल बोल के थक गये । वही इस पूरे मामले मे जब एसडीओ पीएच ई गगन कुम्हरे से बात की गई तो उन्होंने बताया की योजना को पुरी तरह प्रारम्भ कर पंचायत को सौंप दिया गया है योजना को चलाना अब उनकी जिम्मेदारी है पर कुछ समस्या होती है तो उसके लिए हमारा पुरा अमला तैयार् है मदद के लिए। वही इस पूरे मामले में पंचायत सचिव जयंत मार्को से बात की गई तो उन्होंने बताया आगामी बैठक में ऑपरेटर का चयन किया जाएगा इसके बाद योजना सुचारू रूप से चालू हो जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय  युवा दिवस के अवसर पर डिण्डौरी जिले में हुए विविध कार्यक्रम,जिला मुख्यालय सहित सभी सातों विकासखंडों के उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय  युवा दिवस के अवसर पर डिण्डौरी जिले में हुए विविध कार्यक्रम,जिला मुख्यालय सहित सभी सातों विकासखंडों के उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

error: Content is protected !!