डिंडौरी ।
डिंडौरी एवं उमरिया जिले की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध दर्शनीय धार्मिक स्थल अमोलेश्वरधाम (अमोलखोह) आश्रम में ब्रम्हलीन संतों की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री भगतगिरी बच्चू महाराज जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आश्रम के संत श्री रतनगिरी महाराज जी ने बताया कि अमोल आश्रम एवं उससे जुड़े विभिन्न आश्रमों के ब्रम्हलीन संतों स्मरण एवं उनके आध्यात्मिक योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ 28 दिसंबर 2025 से होगा, जो 03 जनवरी 2026 तक चलेगी, जबकि 04 जनवरी 2026 को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
आयोजन स्थल अमोलेश्वरधाम (अमोलखोह), जिला उमरिया (म.प्र.) रहेगा। कथा के दौरान देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से संत-महात्मा, साधु-संत एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति अपेक्षित है। कार्यक्रम के माध्यम से धर्म, भक्ति एवं सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया जाएगा।
आश्रम समिति द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों, श्रद्धालु भक्तों एवं धर्मप्रेमी जनों से इस पावन आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।











