डिंडौरी : 13 जनवरी, 2026
जिले में डिजिटल फसल सर्वे (गिरदावरी) कार्य में संलग्न स्थानीय युवाओं (सर्वेयरों) के लिए जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। जिन सर्वेयरों ने खरीफ 2024-25, रबी 2024-25 एवं खरीफ 2025-26 मौसम में डिजिटल फसल सर्वे का कार्य किया है, उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे अपनी आईडी से प्रोफाइल सत्यापन कर संबंधित पटवारी आईडी पर अनिवार्य रूप से प्रेषित करें, ताकि उनके द्वारा किए गए सर्वे कार्य का भुगतान समय पर पोर्टल के माध्यम से किया जा सके।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित जानकारी भी साझा की गई है। प्रशासन ने बताया कि योजना के अंतर्गत नवीन पात्र किसानों को लाभ प्राप्त करने के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से पंजीयन अनिवार्य है। पूर्व में जिन किसानों ने सेल्फ रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें विगत तीन माह से पोर्टल बंद होने के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। पोर्टल के पुनः चालू होते ही ऐसे सभी पंजीकृत किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
जिला प्रशासन ने सर्वेयरों एवं किसानों से अपील की है कि वे आवश्यक औपचारिकताएं समय पर पूर्ण करें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके।











