Search
Close this search box.

बैठक में अनुपस्थिति ,और राजस्व महाअभियान में लापरवाही पर 3 पटवारियों को शोकाज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।  तहसीलदार शहपुरा पुष्पेंद्र पन्द्रे ने मलाविका मरावी पटवारी हल्का नंबर 114 राजस्व निरीक्षक मंडल राई,सतेंद्र कुमार तिवारी पटवारी हल्का नंबर 10 ,सुरेश कुमार झारिया पटवारी हल्का नंबर 1 व 2 राजस्व निरीक्षक मंडल रयपुरा को शोकाज नोटिस जारी किया गया है नोटिश में उल्लेख किउल गया है कि  राजस्व महाभियान 3.0 दिनांक 27.11.24 बैठक की सूचना दी गई सूचना के उपरांत बैठक में अनुपस्थित रहने एवं हल्को की राजस्व महाभियान 3.0 की जानकारी शून्य पाई गई इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा अपने कार्य पर रूचि नहीं ली जा रही है आपका उक्त कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। अतः आप स्पष्ट करें कि क्यों ना आपके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की धारा 3 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जावे। अपना जवाब 24 घंटे के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!