Search
Close this search box.

अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए वाहन जब्त, चालक व मालिक के खिलाफ कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 21 मई, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन एवं एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन करने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 20 मई 2025 को ग्राम बिलाईखार में 20 मई को छापेमारी के दौरान एक वाहन अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वाहन का चेचिस नंबर MBNCA49ANSTA35325 है। जांच में पता चला कि वाहन के मालिक का नाम रोहित पिता सम्मे परस्ते साकिन भुसण्डा तहसील बजाग, जिला डिण्डोरी है। वाहन का चालक संजीत पिता फागूलाल धुर्वे था, जो वाहन को रेत से लदे हुए चला रहा था। जब पुलिस ने चालक से रेत परिवहन की अनुमति मांगी, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। माप करने पर वाहन में लगभग 2.80 घन मीटर रेत पाई गई। अनुज्ञा पत्र के अभाव में रेत का अवैध परिवहन माना गया और तुरंत प्रभाव से वाहन, रेत, और चालक को मौके पर पंचनामा तैयार कर थाना बजाग को सुपुर्द किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए वाहन मालिक रोहित के विरुद्ध अनुशासनात्मक व दंडात्मक कार्रवाई हेतु रिपोर्ट सहित अनुशंसा की गई है, जो जिला डिण्डोरी कलेक्टर कार्यालय भेजी गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!