Search
Close this search box.

विश्व गौरैया दिवस एवं विश्व वानिकी दिवस पर गतिविधि का आयोजन,पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता गतिविधि के आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।  प्राचार्य  संदीप सोनी के निर्देशन में शासकीय नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल के समी ईको क्लब के विद्यार्थियों शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विश्व गौरैया दिवस एवं वानिकी दिवस के अवसर पर गौरैया चिड़िया के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सुरक्षित स्थान पर घोसले बनाकर लगाए गए तथा विद्यार्थियों को गौरैया चिड़िया के विषय मे अनेक रोचक जानकारी दी गई।
विश्व वानिकी दिवस पर समी ईको क्लब् द्वारा विद्यालय बाग में औषधीय वृक्ष का रोपण भी किया गया तथा वनों के संरक्षण की शपथ दिलाई गई।


इस अवसर पर समी ईको क्लब विद्यार्थी प्रीत वाल्मिक शिव धुलिया ऋषि माधवी ऋषभ जैन कार्तिक साहू हेमराज यादव हेमराज धुर्वे मंदीप परस्ते अंशुल चक्रवती हिमेश धुर्वे एवं शिक्षक राधे श्याम साहू कन्हैया लाल साहू आराधना साहू ,ईको क्लब् प्रभारी अश्विनी साहू,प्रीत वाल्मिक शिव धुलिया ऋषि माधवी ऋषभ जैन कार्तिक साहू हेमराज यादव हेमराज धुर्वे मंदीप परस्ते  चित्रा मार्को,अनुपमा रोशनी साहू अर्चना लिल्हारे देवकन शीला धुर्वे वर्षा त्रिपाठी ऋचा गुप्ता निधि सोनी संदीपा साहू मेवालाल मरावी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!