शहपुरा। नगर साहू समाज शहपुरा द्वारा मां कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें कु. शौर्या साहू को कक्षा आठवीं में सर्वाधिक 97% अंक प्राप्त करने एवं राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप, तेलंगाना के लिए चयनित होने पर नगर साहू समाज शहपुरा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कु. शौर्या साहू की अनुपस्थिति में उनका सम्मान उनके पिता प्रशांत कुमार साहू द्वारा ग्रहण किया गया।

ज्ञात होवे कि कु. शौर्या शहपुरा नगर के सेवानिवृत्त प्राचार्य के. डी. साहू की नातिन एवं उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा में कार्यरत उ.मा.शिक्षक प्रशांत कुमार साहू एवं श्रीमति संदीपा साहू की सपुत्री हैं तथा पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगाॅव, डिंडौंरी में अध्ययनरत है। सभी शुभचिंतको द्वारा बिटिया शौर्या को अपना आशीर्वाद एवं शुभ कामनाऍ प्रेषित कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त गई।

