डिण्डौरी:- जिले के ग्राम अझवार में पाली-डिण्डौरी हाईवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा नवीन विद्यालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कंपनी के पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, ग्राम पंचायत अझवार की सरपंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, एचआईवी/एड्स, गर्भाशय एवं स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। साथ ही, सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी साझा की गईं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिविर में कुल 45 लोगों (33 महिलाएँ और 12 पुरुष) का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गईं। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर आयोजित करने की मांग की।
इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों में स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
