डिंडौरी : 16 जनवरी, 2026
शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने ग्राम पंचायत मालपुर स्थित नर्मदा घाट एवं मकर संक्रांति मेला स्थल का अवलोकन किया। ग्राम पंचायत मालपुर में प्रतिवर्ष नर्मदा घाट पर तीन दिवसीय मकर संक्रांति मेले का आयोजन किया जाता है। इसी के दृष्टिगत कलेक्टर ने सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नर्मदा घाट पहुंचीं, जहां उन्होंने मां नर्मदा की विधिवत आरती कर फूलमाला अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को कलेक्टर द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया।

कलेक्टर ने एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा को घाट की प्राकृतिक सुंदरता को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस विभाग को मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

’’शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमेरा का औचक निरीक्षण’’
इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने विकासखंड शहपुरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमेरा का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक वनवासी ने जानकारी दी कि विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययन संचालित है तथा कुल 309 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

कलेक्टर ने कक्षा में पहुंचकर सरस्वती मार्को, मायावती धुर्वे सहित अन्य विद्यार्थियों से पाठ्यपुस्तकें पढ़वाकर प्रश्न पूछे एवं शैक्षणिक स्तर का आकलन किया। उन्होंने प्राचार्य को सख्त निर्देश दिए कि दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं में अब केवल एक माह शेष है, अतः बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में और बेहतर होना चाहिए।
विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगन और कड़ी मेहनत आवश्यक है। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो वे सीधे संवाद कर सकते हैं, लेकिन परीक्षा की तैयारी पूरे मनोयोग से करें।










