Search
Close this search box.

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी का किया निरीक्षण,परिसर में स्थित क्षतिग्रस्त भवन को हटाने एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देश दिए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 12 मार्च, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर  सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा  ऐश्वर्य वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, जनरल वार्ड, ओपीडी, दवाई उपलब्धता, स्टाफ उपलब्धता,दवाई वितरण,वैक्सीन कक्ष,प्रसव कक्ष, एएनसी स्थिति सहित अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने स्वास्थ्य केन्द्र के पोषण पुर्नवास केन्द्र में दी जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने किशोर मित्र कक्ष के माध्यम से किशोर एवं किशोरियों के लिए दी जा रही काउंसलिंग व्यवस्था की भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने स्वास्थ्य केंद्रों में फोटोयुक्त स्टाफ परिचय पटल का निरीक्षण किया, उन्होंने सीएमएचओ को दीवार पर उचित रूप से पेंट के माध्यम से जानकारी लिखवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने परिसर में स्थित क्षतिग्रस्त भवन को हटाने एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!