Search
Close this search box.

ग्राम पंचायत हिनौता में रात्रि चौपाल का कलेक्टर ने किया आयोजन,मुख्यमंत्री के निर्देशन में “शासन–गांव की ओर” अभियान का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी

मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेशभर में संचालित “शासन–गांव की ओर” अभियान के अंतर्गत विकासखंड डिंडोरी की ग्राम पंचायत हिनौता (जनसंख्या 1090) के मुकदम टोला में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के माध्यम से गांव के नागरिकों की समस्याएं सीधे सुनी गईं तथा कई मामलों का तत्काल निराकरण किया गया, वहीं शेष समस्याओं के समाधान के लिए समय-सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए गए।

रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा आवास, बिजली, पक्के मकान, सड़क, आम रास्ता तथा सामुदायिक भवन जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर हिनौता बीएलओ श्री दान सिंह धूमकेतू द्वारा एसएआर गणना के अंतर्गत उन व्यक्तियों के नामों का वाचन किया गया, जो जिले या गांव में निवासरत नहीं पाए गए। इसका उद्देश्य मतदाता सूची में पारदर्शिता लाना तथा डुप्लीकेट अथवा अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया को सुचारु बनाना था, ताकि ग्रामीणों को सही जानकारी मिल सके।

“शासन–गांव की ओर” अभियान का प्रमुख उद्देश्य रात्रिकालीन ग्राम चौपाल के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी सीधे आम जनता तक पहुंचाना तथा ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र और संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। इसके प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं—

ग्रामीण विकास को प्राथमिकता
सड़क, बिजली, पानी, आवास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना।
जिला चिकित्सा अधिकारी, पशुपालन अधिकारी, जनजाति कार्य विभाग आयुक्त, p h e अधिकारी, CEO जिला पंचायत अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी चौपाल में दी और लोगों को उससे भली भांति समझाया ।
चौपाल के दौरान कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदोरिया ने कहा कि धरती आवा योजना से अधिकारियों के द्वारा गांव-गांव घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं जिससे ग्रामीण अंचलों के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिल सके।
जो चौपाल के दौरान मुद्दे आए हैं हमने उनको नोट कर लिया है उसका निराकरण किया जाएगा जिससे आप सबको लाभ मिल सके।
और जो भी आपकी समस्याएं हैं उसको आवेदन के माध्यमसे प्रस्तुत करें उसका निराकरण किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!