Search
Close this search box.

गौरव जनजाति दिवस के कार्यक्रम की तैयारी का कलेक्टर ने लिया जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 14 नवंबर, 2025
गौरव जनजाति दिवस के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा हेतु कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया आज भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल पहुँचीं।
कलेक्टर ने प्रतिमा स्थल पर की जा रही सफाई, सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य प्रारंभिक तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि गौरव जनजाति दिवस के आयोजन से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर एवं व्यवस्थित रूप से पूर्ण कर ली जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जनजातीय गौरव एवं पहचान से जुड़े इस महत्वपूर्ण दिवस पर जिलेभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम गरिमामय और सुव्यवस्थित हों, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और अधिकारी निर्धारित समय- सीमा में कार्यों को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!