Search
Close this search box.

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय समिति बैठक संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 21 मार्च, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय समिति बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगनाथ मरकाम, सामाजिक न्याय एवं विकास अधिकारी  श्याम सिंगौर, सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी, आबकारी अधिकारी  मंशाराम उइके सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने मादक पदार्थों की तस्करी की प्रवृति, अवैध खेती, एनडीपीएस अधिनियम के तहत पंजीबद्ध प्रकरणों सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले में गांजा, भांग आदि फसल की अवैध खेती की निगरानी करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए,उन्होंने स्कूल,कॉलेजों एवं अन्य स्थलों में अवैध रूप से उपयोग हो रहे मादक पदार्थों का पता लगाने एवं लोगों में मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूकता का प्रसार करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों, मादक फसलों की अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक कार्यक्रम के लागू करने, जिले में नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्रों का निरीक्षण मिशन मोड में नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!