डिण्डोरी। शहपुरा थाना अंतर्गत अमेरा गांव में 14 मार्च को युवक की अचानक मौत हो गई मौत के उपरांत 15 मार्च को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया अंतिम संस्कार के दौरान कुछ परिजन मौजूद नहीं थे आकस्मिक मौत के कारण बहन और भाई ने नगर निरीक्षक अनुराग जामदार से मौत को लेकर हत्या का संदेह जताते हुए शहपुरा पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए पोस्टमॉतम करने और जांच कर कार्यवाही करने को लेकर आवदेन दिया था जिसके चलते एसडीएम के निर्देश पर युवक के मौत के सात दिन बाद शुक्रवार दोपहर 12:30 शव को कब्र से निकाल कर पीएम के लिए शहपुरा अस्पताल रवाना किया गया वहां से मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिये भेजा गया है।
शहपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है

मामले में बहन ने शिकायती पत्र दिया जिसके बाद शव को कब्र से निकलवा ,पीएम के लिये मेडिकल कॉलेज जबलपुर पहुचाया गया है पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही जावेगी। अनुराग जामदार नगर निरीक्षक शहपुरा।
