Search
Close this search box.

मैं हूं अभिमन्यु,,बेटियों से ना करें भेदभाव, महिलाओं और बेटियों की रक्षा के लिए रहे सतर्क, स्लीमनाबाद पुलिस ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरवारा में चलाया जागरूकता अभियान,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें




स्लीमनाबाद।  पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध घटित हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष तौर पर पुरूषों को जागरूक करने विशेष जागरूकता अभियान ‘‘मैं हुं अभिमन्यु‘‘ को 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक संचालित कर थाना क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी सलीमानाबाद पुलिस अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखिलेश दाहिया द्वारा गत 07 अक्टूबर 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरवारा परिसर में आयोजित गरबा कार्यक्रम में ‘‘मैं हुं अभिमन्यु‘‘ कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया।
उक्त गरबा कार्यक्रम में धरवारा गांव के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ आमजन भी भारी संख्या में उपस्थित थे। थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखिलेश दाहिया ने अपने स्टाफ के साथ ‘‘मैं हुं अभिमन्यु‘‘ अभियान के तहत स्कूल प्रांगण में उपस्थित महिलाओं, पुरूषों, बालक, बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया और महिलाओं, बच्चियों के साथ घटित हो रही घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने में पुलिस की सहायता करने की अपील की।
थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखिलेश दाहिया ने बताया कि अब महिलाएं भी पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में काम कर रही है, इसलिए हमारे मन में महिला-पुरूष भेदभाव की भावना नहीं होना चाहिए। हमारा समाज एक आदर्श समाज और सभ्य समाज तभी कहलाएगा जब महिलाओं को पूरा सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया की शिक्षा ग्रहण करने, नौकरी करने, अपने अधिकारों का उपयोग करने की सभी को पूर्ण स्वतंत्रता है।
थाना प्रभारी ने उपस्थित आमजन से महिलाओं के विरूद्ध घटित हो रहे अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, यौन शोषण, छेड़छाड़ पर पूर्णतः अंकुश लगाने व ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को देने की समझाईश दी, ताकि आरोपियों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
उक्त अभियान मुख्य रूप से पुरूषों को जागरूक किए जाने हेतु चलाया जा रहा है ताकि वे भी एक अभिमन्यु की तरह महिलाओं बच्चियों के प्रति सहयोग, सम्मान व समानता की भावना रखें। जिससे महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!