डिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं तथा कई आवेदनों का मौके पर ही समाधान कराया गया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों द्वारा समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित कुल 50 आवेदन प्रस्तुत किए गए। जिन मामलों का तत्काल निराकरण संभव नहीं हो सका, उनमें आवेदकों को समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया। सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी जनसुनवाई में उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान किसान सम्मान निधि योजना सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्राप्त आवेदनों पर परीक्षण की जानकारी दी गई। जिले के विभिन्न ग्रामों से किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें हितग्राहियों द्वारा किस्त नहीं मिलने, लाभ रोके जाने अथवा तकनीकी कारणों से भुगतान बाधित होने की समस्याएं सामने आईं। आवेदनों में ई-केवाईसी, आधार एवं बैंक खाते की लिंकिंग, भूमि अभिलेखों में त्रुटि तथा पोर्टल संबंधी कारण प्रमुख रूप से उल्लेखित रहे।
जनसुनवाई में ग्राम कुकर्रामठ के साधूराम टोला के निवासियों ने विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग रखी, जिस पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने विद्युत विभाग को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। वहीं चटुवा निवासी श्री रामगोपाल द्वारा पुत्री के विवाह सहायता राशि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर अपर कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार तेन्दुमेर मोहतरा निवासी श्रीमती चैनवती पति राजेन्द्र सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय से विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने की शिकायत पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।
प्राप्त समस्त आवेदनों को संबंधित विभागों को परीक्षण एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अग्रेषित किया गया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने हेतु दस्तावेजों का सत्यापन कर तकनीकी त्रुटियों का शीघ्र निराकरण किया जाए, ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके।











