Search
Close this search box.

चोरी की घटनाओं में इजाफा ,जिला मुख्यालय में चोरों का आतंक,,दवा दुकानों को बना रहे निशाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडोरी।  जिला मुख्यालय में लंबे समय से चोरों का गिरोह सक्रिय है।कुछ चोरियों का खुलासा पुलिस ने किया है लेकिन अभी भी बहुत सी
चोरियों को खुलासा नहीं हो सका है।बीती रात  मुख्य बस स्टैंड में अवधिया लॉज के पास ओम मेडिकोज और नर्मदा मेडिकोज दुकानों में शटर के ताले टूटे पाए गए।सुबह जब कर्मचारियों ने दुकान खोलना चाहा तो शटर के पास ताले टूटे हुए मिले। ओम मेडिकोज में तो चोरों ने ताले तोड़ने के औजार के रूप में गैती भी दुकान के अंदर छोड़ दी गई।
वही नर्मदा मेडिकोज में शटर के दोनों ताले टूटे पाए गए। फिलहाल खबर लिखे जाने तक दुकान मालिकों के द्वारा फिर दर्ज नहीं कराई गई है। मेडिकल दुकानों में चोरी करने का क्या उद्देश्य हो सकता है? सामान्यतः दुकानदार दुकान बंद करने के बाद काउंटर में ज्यादा राशि तो छोड़ते नहीं है। और दवा दुकान में दवा के अलावा और क्या चोरी करने के उद्देश्य से चोरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है यह तो समझ से परे हैं।हालांकि आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर विस्तृत जानकारी मिल सकती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!