Post Views: 80
शहपुरा। थाना शहपुरा अंतर्गत मानिकपुर प्रधानमंत्री सडक पर अवैध टैक्सी संचालको ने अवैध कब्जा कर लिया है टैक्सी डाईवर पूरे सडक पर चल रहे है छोटे वाहनो को साईड देने के लिए सडक से वाहन को नहीं उतारते जिसके कारण छोट वाहन संचालक परेशानी महसूस कर रहे है साथ ही सडक की पटरी ठीक नहीं होने के कारण छोटे वाहनो को नुकसान भी उठाना पड रहा है टैक्सी संचालक एक तरफ तो बिना फिटनेस बीमा और परमिट के वाहनो को दौडा रहे है और उपर से पूरे सडक पर कब्जा कर चल रहे है। कुछ ऐसा ही आज वाहन क्रमाकं एम पी 20 टी 7478 ने किया जो पूरे सडक पर करीब बीस मिनिट तक खडा रहा पर वाहन के डाईवर ने सडक से नीचे वाहन उतार सामने वाले वाहन को साईड नहीं दिया ।
