Post Views: 172
डिण्डोरी। विगत कई दिनों से चली नगर में हो रही चर्चा पर अब विराम लग चुका है। जी हां डिंडोरी नगर परिषद मैं अब और नए वार्ड सम्मिलित हो चुके है जिनका क्षेत्र फल हैक्टर मैं है 125.5 साकेत नगर और 74.10 हंस नगर जिससे अब नगर परिषद मैं शामिल किया गया है
जनपद पंचायत डिंडोरी के ग्राम पंचायत देवरा को 12 नवंबर 2024 को राज्यपत्र में प्रकाशन किया जा चुका है अब देवरा नगर परिषद की सीमा में शामिल कर दिया गया है। वहीं अनुसूची एक मैं दर्शाए गए क्षेत्रों में नगर परिषद डिंडोरी की पुनरीक्षित सीमा निम्न प्रकार है
उत्तर में – शेष राजस्व ग्राम देवरा माल,विचारपुर रैयत
पूर्व में – राजस्व ग्राम डांडविदयपुर माल, घानाघाट, धनूआसागर,
दक्षिण में – राजस्व ग्राम जमुनिया माल, ख़िरसारी धोराई माल,
पश्चिम में – राजस्व ग्राम औराई माल, सुबखार रैयत
