Post Views: 76
Dindori
- शीतलहर एवं अधिक ठंड को देखते हुए स्कूल अब प्रातः 8:30 बजे से होंगे संचालित
डिंडौरी : 13 नवंबर, 2025
जिले में बढ़ती शीतलहर एवं ठंड के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों के समय में परिवर्तन के निर्देश जारी किए हैं।
जारी आदेशानुसार जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय एवं केंद्रीय विद्यालय, जिनमें प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय शामिल हैं और जो प्रातःकालीन पाली में संचालित होते हैं, अब से प्रातः 08:30 बजे से प्रारंभ होंगे।
द्वितीय पाली की समय-सारणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
सभी विद्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संशोधित समय का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें तथा 08ः30 बजे से पूर्व विद्यालय संचालन न करें।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि निरीक्षण के दौरान आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित संस्था प्रमुख के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और ठंड से बचाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है












