डिंडौरी : 19 दिसंबर, 2025
आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के अंतर्गत निर्धन एवं पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए जाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की प्रति भी प्राप्त हुई है।
जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत किए गए सर्वे के दौरान चयनित 563 ग्रामों में निवासरत संभावित 33,742 परिवार वर्तमान में गैस कनेक्शन से वंचित पाए गए हैं। धरती आबा अभियान अंतर्गत चिन्हित ग्रामों के पात्र परिवारों को निर्धारित एसओपी के अनुसार गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु ग्राम पंचायतवार दल का गठन किया गया है।
निर्देशानुसार संबंधित सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक धरती आबा के चिन्हित ग्रामों में सर्वे दल के सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं प्रधान पाठक से समन्वय स्थापित कर गैस एजेंसी के कर्मचारियों एवं उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं के सहयोग से शिविर आयोजित करेंगे। इन शिविरों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 से शेष रहे परिवारों के नवीन गैस कनेक्शन के आवेदन, आवश्यक दस्तावेज संकलन तथा पात्रता पर्ची की ई-केवायसी का कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराया जाएगा।
इसके साथ ही प्रत्येक दिवस प्राप्त उज्ज्वला योजना आवेदनों की प्रगतिशील जानकारी सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के माध्यम से संबंधित गैस एजेंसी के वितरक को गूगल शीट के माध्यम से प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि योजना का लाभ अधिकतम पात्र परिवारों तक समयबद्ध रूप से पहुंच सके।












