Search
Close this search box.

जनसुनवाई में 98 आवेदन पर त्वरित निराकरण के निर्देश,बैगा परिवार के जन मन आवास योजना के तहत किस्त दिलवाने त्वरित कार्यवाही की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 20 जनवरी, 2026
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं और कई आवेदनों का तत्काल समाधान कराया। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित कुल 98 आवेदन प्रस्तुत किए, जिन मामलों का तुरंत समाधान संभव नहीं हो सका, उनके लिए आवेदकों को समय-सीमा निर्धारित कर आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया। जिनमें जिले में किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा प्राप्त आवेदनों पर परीक्षण की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। इस क्रम में जिले के विभिन्न ग्रामों से किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें हितग्राहियों द्वारा योजना की किस्त नहीं मिलने, लाभ रोके जाने अथवा तकनीकी कारणों से भुगतान बाधित होने की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया गया है। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत  दिव्यांशु चौधरी, अतिरिक्त सीईओ  पंकज जैन, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  राजेन्द्र कुमार जाटव सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
आवेदनों में उल्लेख किया गया है कि कुछ किसानों के नाम से योजना में पंजीयन होने के बावजूद ई-केवाईसी, आधार व बैंक खाते की लिंकिंग, भूमि अभिलेखों में त्रुटि अथवा पोर्टल संबंधी कारणों से किसान सम्मान निधि की राशि समय पर प्राप्त नहीं हो पा रही है। हितग्राहियों ने प्रशासन से प्रकरणों की जांच कर आवश्यक सुधार करते हुए लंबित किस्त जारी करने की मांग की है।
आवेदक  कोमलचंद ग्राम गोरखपुर विकासखंड करंजिया ने पेंशन राशि न मिलने का आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने त्वरित कार्यवाही करते हुए  कोमलचंद के खाते ईकेवायसी कराते हुए पेंशन प्रकरण स्वीकृत की गई। जिनकी पेंशन खाते में जमा की गई। इसी प्रकार श्याम सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत पडरिया कला विकासखंड डिंडौरी ने जनसुनवाई में पेंशन मांग का आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी से जांच कर तुरंत कार्यवाही की गई जिससे हितग्राही के खाते में पेंशन जमा पायी गई। आवेदक के दूसरे खाते में राशि जमा हो रही थी। इसी प्रकार भग्गू बाई ग्राम पंचायत गौरा कन्हारी विकासखंड समनापुर की पेंशन प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तुरंत निराकरण किया और संबंधित के खाते में पेंशन राशि जमा की गई।
ग्राम पंचायत मडियारास के ग्रामवासियों ने रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा कार्यों, वृक्षारोपण और शेड निर्माण में लापरवाही की शिकायत की गई। साथ ही, 51 जीवित लोगों का जेंडर बदलकर जॉब कार्ड में ’ट्रांसजेंडर’ करने का शिकायत किए हैं जिस पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सीईओ जिला पंचायत को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत देवरी माल चेक डैम और कुआं निर्माण गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की शिकायत किए है। जिस पर सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त शिकायत की जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्राम भुडकुर के बैगा परिवारों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की पहली किश्त मिलने के बाद बाकी किस्तें दिलाए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम छपरा के दोनों निवासी हैं आपसी सहमति से श्रीमती रानी और  अजय कछवाहा ने अपनी प्रेम विवाह किया था, समाज के कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रताड़ना की शिकायत की और साथ में उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे समाज में वापस बैठने के नाम पर 1 लाख रुपये की मांग की जा रही है और समाज में भेदभाव, छुआ-छूत का व्यवहार किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए तीन दिवस के अन्दर एसडीएम शहपुरा को जांच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्राम चिरपोटी निवासी अनीता भारतीया ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती में पात्र होने के बावजूद चयन सूची से नाम हटाकर अन्य वर्ग के अभ्यर्थी को लाभ देने का आरोप लगाया है। जिस पर कलेक्टर ने संबंधिंत विभाग को जांच कर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।
प्रशासन द्वारा प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को परीक्षण एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अग्रेषित किया गया है। पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए दस्तावेजों का सत्यापन कर तकनीकी त्रुटियों के निराकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!