डिंडौरी।
डिंडौरी एवं उमरिया जिले की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध दर्शनीय धार्मिक स्थल अमोलेश्वरधाम (अमोलखोह) आश्रम में आज एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आश्रम में नववर्ष 2026 के आयोजन तथा शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर प्रस्तावित धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर विचार-विमर्श करना था।
बैठक में अमोलेश्वरधाम आश्रम के पीठाधीश्वर एवं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री श्री 1008 श्री भगतगिरी बच्चू महाराज जी की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि 01 जनवरी 2026 को नववर्ष का पर्व भव्य एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर नववर्ष से एक दिन पूर्व भजन-कीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा तथा नववर्ष के दिन विशाल भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
इसके साथ ही आगामी शिवरात्रि के पावन अवसर पर आश्रम परिसर में श्री विष्णु महायज्ञ एवं महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल धार्मिक मेले का भी आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में श्री श्री 1008 श्री भगतगिरी बच्चू बाबा जी, श्री रतनगिरी जी महाराज, समस्त साधु-संतों सहित दूर-दराज से आए सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने आयोजनों को सफल बनाने हेतु सहयोग एवं सहभागिता का संकल्प लिया।
अमोलेश्वरधाम आश्रम में होने वाले इन धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण के साथ-साथ श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।












