Search
Close this search box.

माधवनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही ,13 जुआरियों की गिरफ्तारी, ₹10,360 नगद बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

माधव नगर कटनी।   जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए, पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर ने किया।

घटना का विवरण
दिनांक 09.10.2024 को थाना माधवनगर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि डर्बी होटल के आसपास कुछ लोग ताश के पत्तों से रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं प्राप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, थाना माधवनगर पुलिस ने 4 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।

छापेमारी में गिरफ्तार किए गए जुआरियों के नाम इस प्रकार हैं

  1. सिद्धार्थ बजाज
  2. स्वयं कृष्णानी
  3. मोहित होडवाननी
  4. मनीष वाधवानी
  5. तरुण आहुजा
  6. वरुण छत्तानी
  7. गौतम माखिजा
  8. विवेक कोपटानी
  9. ध्रुव शिवनानी
  10. निहाल कृष्णानी
  11. जतीन आसरानी
  12. जय रिजवानी
  13. पुनीत बजाज
    छापेमारी के दौरान ताश के पत्तों के साथ ₹10,360 नगद भी बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 835/24, 836/24, 837/24, 838/24, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विवेचना जारी है।
    पुलिस टीम की भूमिका
    इस सफल अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के साथ प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास, प्रधान आरक्षक श्रीकांत, प्रधान आरक्षक नीलेन्द्र गौतम, प्रधान आरक्षक आकेश तिवारी, आरक्षक उमाकांत तिवारी, आरक्षक राकेश साहू, आरक्षक शैलेश गौतम, और आरक्षक मुकेश कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की यह कार्रवाई समाज में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त संदेश देती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

मध्य प्रदेश शासन जनजाति कार्य विभाग के प्रमुख सचिव  गुलशन बामरा ने किया नर्मदांचल विद्यापीठ का निरीक्षण,विद्यालय की छात्रा के द्वारा प्रमुख सचिव को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक का स्वनिर्मित चित्र किया भेंट

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!