Post Views: 109
शहपुरा। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर व आसपास के शिवालयों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। लोगों ने अपने घरों में और मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की भक्तो के द्वारा सुबह से ही स्नान कर शिवालय पहुँचे और पहले पंचामृत से अभिषेक करा, धतूरा,बेर,चना,आम के बौर, गेहूं कि बाली,इत्यादि चढ़ा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अपने लिये सुख समृद्धि की कामना की , भक्तो के द्वारा आज रात्रि जागरण कर भगवान भोले नाथ व माता पार्वती जी की आराधना करेंगे,इसके अलावा नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शिव बारात का आयोजन धूमधाम से किया जावेगा
“महाशिवरात्रि का त्योहार हमें भगवान शिव की शक्ति और उनके प्रति समर्पण की याद दिलाता है। यह त्योहार हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूक करता है।”
