डिंडोरी। वन मंडल डिंडोरी सामान्य अंतर्गत वन परिक्षेत्र शहपुरा में दिनांक 21.01.2026 को प्रथम अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन प्रदीप वासुदेवा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं संचालक एसएफआरआई जबलपुर की उपस्थिति में एवं अशोक कुमार सोलंकी वन मंडल अधिकारी डिंडोरी(सा.) के दिशा निर्देश एवं उपस्थिति में, सुनील कुमार अशोक उप वनमंडल अधिकारी शहपुरा (सा.), के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में एवं जे पी वाष्पे वन परिक्षेत्र अधिकारी शहपुरा की उपस्थिति में प्रथम अनुभूति शिविर का आयोजन राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान घुघुवा मे किया गया।अनुभूति कार्यक्रम में सी एम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा से 130 छात्र-छात्राएं एवं 08 शिक्षकगण उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रकृति वंदना, सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ इसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को अनुभूति किट प्रदाय किये जाने के पश्चात अनुभूति मास्टर ट्रेनर शोभित राम बनवासी एवं अमृत सिंह मसराम अनुभूति प्रेरक के द्वारा कैंप स्थल पर अनुभूति की संक्षिप्त ब्रीफिंग की जानकारी,अनुभूति की थीम “मैं भी बाघ”, “हम हैं बदलाव”,” हम हैं धरती के दूत” की जानकारी दिया गया । इसके बाद अनुभूति की आचार संहिता तथा दिनभर की शेड्यूल बताकर छात्र-छात्राओं को दो ग्रुपों में बांटकर प्रकृति पथ पर घास,सुखे पत्ते, वृक्षों, झाड़ी,औषधि पौधो की पहचान उनकी उपयोगिता, महत्व तथा उनका संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी दिया गया

,दीमक की बामी, मधुमक्खी के छत्ते,बया पक्षी का घोंसला, शाकाहारी, मांसाहारी वन्य जीव, सर्प,गिद्ध, पक्षी इत्यादि की जानकारी प्रकृति पथ पर दिया गया , वापस होकर अनुभूति लोगों पर सामूहिक फोटोग्राफी लिया गया दोपहर भोजन उपरांत साहसिक गतिविधियां, खाद्य-जाल, खाद्य- श्रृंखला, “मैं हूं कौन”खेल की रोचक जानकारियां, क्विज प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, अनशिले कपड़े से थैला निर्माण, मिशन लाइफ के सिद्धांतों से परिचित कराना,वन विभाग की संरचना, प्रमुख दायित्व एवं चुनौतियों से अवगत करना,फीडबैक फॉर्म भरवाने के तत्पश्चात पुरस्कार वितरण, शपथ ग्रहण,सामूहिक अनुभूति गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस कार्यक्रम में परिक्षेत्र के समस्त वन अमले एवं वन सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।











