Search
Close this search box.

मनरेगा से बना सार्वजनिक तालाब बना बैगा परिवारों के लिए जल का आधार,तेंदुमेर मोहतरा के वन ग्राम विनोदी में हो रहा है निर्माण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी


जनपद पंचायत डिंडोरी के ग्राम पंचायत तेंदुमेर मोहतरा के वन ग्राम विनोदी में गर्मी का मौसम आने के पहले से ही बैगा परिवारों के जीवन में पानी का संकट बहुत बड़ा हो जाता था।पानी के लिए भटकते परेशान होते बैगा परिवार को मनरेगा योजना से आस दिखी।ऐसे में जल संरक्षण और संवर्धन महात्मा गांधी नरेगा का मुख्य उद्देश्य है ।जिसे जनपद पंचायत तेंदुमेर मोहतरा के वन ग्राम विनोदी में बन रहा सार्वजनिक तालाब फलीभूत कर रहा है। बैगा बाहुल्य ग्राम विनोदी में पानी की समस्या को देखते हुए मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में 24.41 लाख की लागत के सार्वजनिक तालाब निर्माण की स्वीकृति दी गई।वन विभाग द्वारा ग्राम वासियों के लिए वन भूमि का उपयोग तालाब निर्माण के लिए करने का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए हरि झंडी दिखाई और बैगा परिवारों का जीवन पानी के संकट से निपटने की नई उम्मीद से भर गया। ग्राम वासियों के साथ अन्य ग्राम पंचायत के मजदूरों ने तालाब निर्माण में काम किया।योजना से 4180 मानव दिवस का प्रावधान मजदूरी के लिए उपलब्ध कराए गए जिसमें मनरेगा योजना से 12 लाख मजदूरी भुगतान के लिए व्यवस्था की गई । तालाब निर्माण करते करते ही पहली ही बारिश में पानी से लबालब भर गया।आज ग्राम वासियों के साथ वन्य जीव भी तालाब के पानी को पीकर प्यास बुझा रहे हैं।मनरेगा आयुक्त  अवि प्रसाद जिले में भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत तेंदुमेर मोहतरा के ग्राम विनोदी में बन रहे सार्वजनिक तालाब का अवलोकन कर चुके हैं।स्थल चयन, निर्माण और जल भराव के साथ बैगा परिवारों के लिए किए गए काम की सराहना उनके द्वारा की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय  युवा दिवस के अवसर पर डिण्डौरी जिले में हुए विविध कार्यक्रम,जिला मुख्यालय सहित सभी सातों विकासखंडों के उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय  युवा दिवस के अवसर पर डिण्डौरी जिले में हुए विविध कार्यक्रम,जिला मुख्यालय सहित सभी सातों विकासखंडों के उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

error: Content is protected !!