Search
Close this search box.

सांदीपनि विद्यालय शहपुरा की पूर्वी सोनी ने जिले में किया था टॉप, मेधावी स्कूटी योजना के तहत मिली स्कूटी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा
सांदीपनि विद्यालय शहपुरा की होनहार छात्रा पूर्वी सोनी ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर बारहवीं कक्षा में होम साइंस विषय में जिले में टॉप कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। पूर्वी ने न केवल जिला स्तर पर बल्कि विद्यालय स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया।

उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री मेधावी छात्र स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी प्रदान की गई। स्कूटी मिलते ही विद्यालय में खुशी का माहौल रहा और छात्र-छात्राओं में भी उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय के प्राचार्य यशवंत साहू ने पूर्वी की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वी ने अपनी लगन, अनुशासन और पढ़ाई के प्रति समर्पण से विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे परिणाम अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करते हैं।
इस खुशी के मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पूर्वी सोनी को बधाई देते हुए भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने की शुभकामनाएँ दीं।

पूर्वी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय के शिक्षण वातावरण को दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह बेहतर परिणाम लाकर अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम गर्व से ऊँचा रखेंगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!