Post Views: 219
शहपुरा वेतन भुगतान को लेकर सफाई कर्मचारियो ने गुरूवार के दिन से नगर में साफ सफाई बंद कर हडताल में जाने की चेतावनी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा को आवेदन दिया था जिसके बाद समस्या का समाधान नहीं होने पर आज से सफाई कर्मचारी हडताल पर चले गये और नगर की साफ सफाई व्यवस्था चरमरा गई है साफ सफाई नहीं होने से लोग अपने अपने घरो के सामने साफ सफाई करते हुए देखे गये व कचडा को जलाते हुए नजर आये । नगर परिषद के सफाई कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय के सामने अपनी मांगों कप पूरा करने के लिये धरने पर बैठ गए।













