Search
Close this search box.

थाना माधवनगर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही ,जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, ₹1600 नगद एवं ताश के पत्ते बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटनी।   पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन (आईपीएस) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से ₹1600 नगद और ताश के पत्ते बरामद किए गए।


मामले का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 22/10/2024 को थाना माधवनगर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर जुए के खिलाफ अभियान चलाते हुए, 7 आरोपियों को धर-दबोचा। यह कार्यवाही थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई।

पहली कार्यवाही
मुखबिर की सूचना पर, रामलीला मैदान खैबर लाइन पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए जुआ खेलते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं।

  1. मनीष उर्फ कल्लू मेहरा (30 वर्ष) निवासी संजय नगर
  2. बाबू बाड़वानी (23 वर्ष) निवासी हास्पिटल लाइन
  3. अमन चंदनानी (24 वर्ष) निवासी खैबर लाइन
  4. दिनेश माधवानी (33 वर्ष) निवासी हास्पिटल लाइन
    मौके से ₹900 नगद एवं 52 ताश पत्ते जब्त किए गए। इन आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 और बी.एन.एस.एस. की धारा 35(3) के तहत मामला दर्ज किया गया।
    दूसरी कार्यवाही
    दूसरी सूचना के आधार पर, बंगला लाइन स्थित रंगमंच पर पुलिस टीम ने छापा मारते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके नाम हैं।
  5. राजकिरण उर्फ बबुआ वंशकार (33 वर्ष) निवासी बंगला लाइन
  6. आर्यन धारक (19 वर्ष) निवासी बंगला लाइन
    यहां से ₹700 नगद एवं 52 ताश पत्ते बरामद हुए। इनके खिलाफ भी जुआ एक्ट की धारा 13 और बी.एन.एस.एस. की धारा 35(3) के तहत कार्रवाई की गई।
    उल्लेखनीय योगदान
    इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, आरक्षक अनूप सिंह, लोकेंद्र सिंह, पंकज सिंह, न.र.स. गणेश नामदेव, और कमलेश बैरागी का विशेष योगदान रहा।

दोनों मामलों में जप्तशुदा सामग्री थाने में जमा कर ली गई है, और आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!