Post Views: 153
शहपुरा। कलेक्टर हर्ष ने मेहंदवानी विकासखंड के भ्रमण के दौरान ग्राम पंडरीटोला के सामुदायिक वृक्षारोपण कार्य का अवलोकन किया, इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत प्रमोद ओझा ने बताया गया कि 1.5 हेक्टयर में समस्त ग्रामवासियों के सामुदायिक प्रयासों से 600 वृक्ष लगाए गए है, जिसका प्रबंधन सभी ग्रामवासी करते है, घास का प्रयोग भी पशुचारण के रूप में किया जाता है। कलेक्टर हर्ष सिंह ने उक्त प्रयासों की सराहना करते हुए, अधिक सघनता से पौधरोपण करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अमरुद का पौधा लगाया। इस दौरान एसडीएम शहपुरा आईएएस ऐश्वर्य वर्मा ,नायब तहशीलदार सुकमन कुलेश व अन्य अधिकारी मौजूद रहे
